भेड़ की भोजन संबंधी मुख्य बातें:-
1- भेड़ को अगर चरागाह में नहीं भेजा जाता तो उन्हें तीन बार-सुबह, दोपहर व शाम को चारा देना चाहिए।
2- भेड़ के चारे की मात्रा निश्चित नहीं है परन्तु उन्हें इतना भोजन अवश्य मिलना चाहिए जितना कि एक बार में उस भोजन को समाप्त कर लें।
3- एक औसत दुधारू भेड़ को दिन में करीब 3.5-5.0 कि.ग्रा. चारा मिलना चाहिए। इस चारे में कम से कम 1.0 कि.ग्रा. सूखा चारा (अरहर, चना या मटर की सूखी पत्तियाँ या अन्य कोई दलहनी घास) मिलना चाहिए।
भेड़ के भोजन की मात्रा निश्चित करने मेंनिम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए।
अ) एक वयस्क भेड़ को 50 कि.ग्रा. भार के पीछे 500 ग्राम राशन।
स) नौ से 12 माह तक की आयु के बच्चों को 250-500 ग्राम राशन प्रतिदिन।
द) प्रसव से दो माह पहले गर्भकाल का राशन 500 ग्राम प्रतिदिन।
य) बकरे को साधारण दिनों में 350 ग्राम राशन प्रतिदिन व प्रजनन काल में 500 ग्राम राशन प्रतिदिन।
र) दूध से सूखी भेड़ को सुबह शाम में 400 ग्राम राशन प्रतिदिन देना चाहिए।
भेड़ के लिए उपयुक्त रातब:
स्र्टाटरराशन: 15 दिवस से बड़े बच्चों को स्र्टाटरराशन जो कि आसानी से बच्चों को पच सके।
मक्का: 20 प्रतिशत
चना: 20 प्रतिशत
मूंगफलीकीखाली: 35 प्रतिशत
गेहूँकीचूरी: 22 प्रतिशत
खनिजमिश्रण: 2.5 प्रतिशत
साधारणनमक: 0.5 प्रतिशत
इस राशन में पचनीयक्रूड प्रोटीन 18-20 प्रतिशत कुल पाच्य तत्व 72 प्रतिशत एवं ऊर्जा 2.5-2.9 मेगाकैलोरी/किग्रा. बच्चों को 4 से 8 किग्रा. भार पर 50-250 ग्राम दाने का मिश्रण एवं 9-20 किग्रा. पर 350 ग्राम दाना मिश्रण प्रतिदिन देते हैं।
ग्रोवरराशन: तीन माह से बड़े बच्चों को दलहनी चारा सामान्य बढ़वार के लिए देना चाहिए। कम गुणवत्ता वाले चारे में 12-14 प्रतिशत पचनीय क्रूडप्रोटीन एवं कुल पाच्य तत्व 63-65 प्रतिशत 350-400 ग्राम प्रतिदिन मिलाकर देना चाहिए। आधिक खिलाई पिलाई को रोकना चाहिए। ग्रोइंग किड्स को निम्न दाने का मिश्रण देना चाहिए।
मक्का: 20 प्रतिशत
चना: 32 प्रतिशत
मूंगफली की खाली: 30 प्रतिशत
गेहूँ की चूरी: 15 प्रतिशत
खनिज मिश्रण: 2.5 प्रतिशत
साधारण नमक: 0.5 प्रतिशत
फिनिशरराशन: काबोहाइड्रेट ऊर्जा वाले खाद्य फैटी कारकस के लिए देना चाहिए। इस दाने मिश्रण में 6-8 पचनीय क्रूड प्रोटीन एवं 60-65 कुल पाच्य पोषक तत्व होने चाहिए।
बड़ी भेड़केलिएदानेकीमात्रा:
जीवन निर्वाह राशन – 250 ग्राम प्रति 50 किग्रा. भार
उत्पादन राशन – 450 ग्राम प्रति 2.5 ली. दूध/मादा (डो)
गर्भवती राशन – अंतिम दो माह गर्भकाल में 220 ग्राम/दिन
बक राशन – 400-500 ग्राम राशन प्रतिदिन